जब कोई एक्टर किसी इंडस्ट्री का बड़ा नाम, चेहरा होता है तो दूसरी इंडस्ट्री में उसे वही सक्सेस मिलने की कोई गारंटी नहीं दे सकता. ये बहुत बड़ा रिस्क है जिसे कम ही एक्टर्स लेते हैं. महेश बाबू भी इनमें से एक लगते हैं. कई साउथ एक्टर्स ऐसे रहे हैं जो बॉलीवुड में फ्लॉप हो गए. महेश बाबू को भी क्या पता डर हो कि बॉलीवुड में फ्लॉप हुए तो साख को झटका लगेगा.